ट्रेन में बांटी मिठाई और कोच को फूलों से सजाया
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों खुशी, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
कोलकाता, सूत्रकार : अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर देश में खुशी का माहौल है। इस बीच पश्चिम बंगाल से भी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जहां लोग ट्रेन में मिठाई बांटते दिखे। इस बीच लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ट्रेन की बोगियां भी फूलों की माला से सजाई गईं। ट्रेन के यात्रियों ने कहा कि वो अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से बेहद खुश हैं।
इसके अलावा कई लोगों ने अपने रिश्तेदारों और परिजनों को लागातार बधाइयां दीं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखन के लिए लोग बहुत ही उत्सुक थे। सभी लोग सुबह से ही टीवी के सामने बैठ गए। जैसे ही राम मंदिर में भागवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की वैसे लोगों ने अपने घरों में भी घंटी बजायी और शंखनाद किया। पूरा वातावरण जय श्री राम के नारे से गूंज उठा।
इस कार्यक्रम को लेकर राज्य के सभी मंदिरों को सजाया गया था। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में कई तरह से भजन बजाया जा रहा था। कहीं, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तो कहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुंह मिठा किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। मंगल ध्वनि के बीच राम लला का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ था। पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत भी मौजूद थे। पीएम मोदी राम मंदिर के गर्भगृह में पूजा की।