दमदम एयरपोर्ट पर विदेशी महिला में दिखे कोरोना के लक्षण
बोधगया में एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी
कोलकाताः नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद से तुरंत ही उस विदेशी यात्री को आइसोलेशन में रखा गया है। उस यात्री का नाम कीर्ति मैरी (48) है।
स्वास्थ विभाग की ओर से बताया गया है कि कुआलालम्पुर से कोलकाता आई एक विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उसके बाद उसे बेलेघाटा स्थित आईडी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।
कीर्ति मैरी बोधगया में एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। उन लोगों ने बताया कि रैपिड टेस्ट में उसका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। महिला यात्री के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है।
इसे भी पढ़ेंः अपना पाप ढकने के लिए टीएमसी सदस्यों ने दिया इस्तीफाः विमान बोस
इस मामले में राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह की सूचना मिली है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस मामले में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक यात्री का भी कोरोना जांच की गयी थी। उसके रिपोर्ट को स्वास्थ विभाग को भेज दिया गया है। फिलहाल महिला यात्री को आइसोलेशन में रखा गया है। वह रात करीब 12.40 बजे कुआलालम्पुर से कोलकाता पहुंची थी। फिर एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जब उसका परीक्षण किया तो कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला और उसे तुरंत अलग कर दिया गया।