सरायकेला : साल 2019 में झारखंड के बहुचर्चित माब लिंचिंग तबरेज अंसारी केस में सभी दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने सभी 10 दोषियों को ये सजा सुनाई है। झारखंड के सरायकेला कोर्ट ने तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में सुनवाई पूरी करने के बाद सजा का ऐलान किया। सभी दोषियों को आईपीसी की धारा 304 के तहत ये सजा सुनाई गई है। बता दें कि साल 2019 में झारखंड के सरायकेला में तबरेज अंसारी नामक एक युवक की मॉब लिंचिंग हुई थी। आज से चार साल पहले चोरी के आरोप में भीड़ ने तबरेज अंसारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पिछले हफ्ते झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की एक स्थानीय अदालत ने 10 लोगों को दोषी करार दिया था।
ये भी पढ़ें : व्यवहारिकता में भाजपा का आचरण,चरित्र और चेहरा निरीह आदिवासियों के मुंह में पेशाब करने वाला ही है : शनि सिंकु