हेमंत सरकार की विदाई धूमधाम से करने का संकल्प लें : बाबूलाल मरांडी

97

सिमडेगा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को संकल्प यात्रा के क्रम में सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित किया। मरांडी ने कहा कि लगभग चार वर्षों में हेमंत सरकार ने झारखंड को केवल भ्रष्टाचार और लूट करवाया है। संकल्प यात्रा के माध्यम से हेमंत सरकार को धूमधाम से विदाई देने का संकल्प दिलाने आया हूं। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। खान खनिज जमीन पत्थर बालू और गरीबों का अनाज सब की लूट मची है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार गरीबों आदिवासियों की जमीन नाम बदलकर कर लूट रहे। मुख्यमंत्री लुटेरों, बिचौलियों दलालों को बचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। यदि वे बेदाग हैं तो फिर ईडी की पूछताछ से भाग क्यों रहे?

ये भी पढ़ें : कोडरमा : रेलवे स्टेशन पर 3 बच्चियों को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाया

उन्होंने कहा कि पुलिस टूल की तरह काम कर रही। अपराधियों को नहीं पकड़ती और वसूली में व्यस्त रहती है। पदाधिकारी बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही। मोबाइल की तरह पोस्ट को रिचार्ज कराना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में विकास कार्य ठप पड़े हैं। सरकार सड़क का मरम्मत भी नहीं करवा पा रही। आज विद्यालय में शिक्षक नहीं, अस्पताल में डॉक्टर्स नहीं, नर्स नहीं, दवाई नहीं। मरांडी ने कहा कि भाजपा ही विकास और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास सार्थक हो रहा। विश्वकर्मा जयंती पर शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना से गांव के हुनर को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेंगे। सस्ते दर पर बिना गारंटी ऋण उपलब्ध होने से गांव के बढ़ई, लोहार, सुनार, कुंभकार, जूते बनाने वाले, मछली पालन करने वाले, नाई ऐसे पारंपरिक पेशा से जुड़े लोग अब रोजगार देने वाले बनेंगे। 13 हजार करोड़ की योजना भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी। स्वावलंबी भारत का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास भाजपा और एनडीए सरकार ही कर सकती है।