बांग्ला नववर्ष की शुभकामनाएं लें और शहीद मीनार आकर डीए दें

डीए आंदोलन के संयुक्त मंच ने ममता को लिखा खुला पत्र

74

कोलकाता। महंगाई भत्ते (डीए) की मांग पर आंदोलन कर रहे राज्य के सरकारी कर्मचारियों के एक समूह ने शनिवार को बांग्ला नववर्ष पर सीएम ममता बनर्जी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सीएम के नाम लिखे एक खुले पत्र के माध्यम से अपनी इच्छा व्यक्त की। साथ ही सीएम के खिलाफ टिप्पणी भी की।

डीए धरना मंच से शनिवार को सीएम ममता बनर्जी के नाम खुला पत्र जारी किया गया। शहीद मीनार में मंच के उस पत्र के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, सरकारी कर्मचारी हालखाता। साथ ही सीएम को शहीद मीनार के मंच पर आमंत्रित किया गया है। ममता बनर्जी से इसी मंच पर आकर उनकी मांग डीए पूरी करने की अपील की गयी है।

बता दें, पश्चिम बंगाल सरकार के मुखिया के तौर पर सीएम को लिखे पत्र में ममता बनर्जी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। राज्य के प्रशासनिक प्रमुख को लिखे गए पत्र की शुरुआत में हार्दिक बधाई दी गयी है।

उसके बाद लिखा है, आज के इस शुभ अवसर पर हम बंगाल सरकार और सरकार द्वारा प्रायोजित कर्मचारियों को बकाया डीए प्रदान किया जाए। इसके लिए सीएम से अपील है कि वे स्वयं मंच पर आकर डीए प्रदान करें।