चाईबासा में फुटबॉल व तीरंदाजी के आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए प्रतिभा चयन प्रारंभ

पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंह भूम,सरायकेला के कई राज्य स्तरीय एवम राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों ने लिया भाग

130

चाईबासा : पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा तीरंदाजी, फुटबॉल, आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों का रिक्त स्थानों को भरने के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एव बालिका आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय चयन एसोसियेशन स्टेडियम,चाईबासा में शुरू हुआ,जिसमें पश्चिमी सिंहभूम,पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला के अनेकों राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों ने भाग लिया। वहीं दूसरे दिन प्रातः 7:00 बजे से चयन शुरू होगा। चयन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच बीएस राव, सोनाराम चंपिया (एन आई एस) फुटबॉल कोच , प्रशिक्षक रिंकी कुजुर आवासीय प्रशिक्षक , फुटबॉल चक्रधरपुर गंगाधर नाग – प्रशिक्षक आवासीय तीरंदाजी कुमारदूंगी , रियाज अहमद प्रशिक्षक, बैडमिंटन डे बोर्डिंग ,राहुल कुमार कोच बैडमिंटन डे बोर्डिंग, उपस्थित थे। वहीं कमल कुमार समेत आवासीय बालक फुटबॉल केंद्र एवं तीरंदाजी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र कुमारदूंगी के प्रशिक्षुओ का सराहनीय सहयोग रहा। अंतिम रूप से चयनित(बालक/बालिका) खिलाड़ियों को राज्य सरकार निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : शादियों के सीजन में बढ़ रही है सोने की तस्करी