दमदम में तांत्रिक के घर छापेमारी, तीन गिरफ्तार

5 नरमुंड, बाघ की खाल, हाथी दांत बरामद

99

कोलकाता: कोलकाता से सटे दमदम इलाके के नागेरबाजार में तंत्र साधना के नाम पर अनैतिक काम करने के आरोप में वन विभाग ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग अधिकारियों ने नागेरबाजार में एक तांत्रिक के फ्लैट में छापेमारी की। तांत्रिक के घर से चौंकाने वाली चीजें बरामद की गई हैं। घर से बाघ की खाल, हिरण की खाल, हाथी दांत, 5 नरमुंड सहित बाघ के नाखून भी बरामद किए गए हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने राखाल चौधरी के साथ दुलाल अधिकारी और अरिजीत गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उनके घर से अवैध सामानों को बरामद किया गया है। इस घटना में मूल आरोपी सौरभ चौधरी फरार है।

इसे भी पढ़ेंःपहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम

सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े चार बजे वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की। यह देर रात तक चली। छापेमारी के दौरान 6 हिरण की खाल, हाथी के 2 दांत, गैंडे के 2 सींग, 5 नरमुंड, बाघ के नाखून सहित कई चीजें मिली है।

हालांकि नरमुंड असली हैं या नकली इसका पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि वन्यजीवों के शरीर के अंग पूर्वोत्तर भारत से लाए गए थे और इन्हें देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाना था।

वन विभाग सूत्रों के मुताबिक जब्त की गई वस्तुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में है। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से तांत्रिक के घर छापा मारा।

सूत्रों के अनुसार शिकायत के आधार पर उन्होंने नागेरबाजार थाना क्षेत्र के प्राइवेट रोड पर हमला कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इस अभियान को अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों को शक था कि तांत्रिक तंत्र साधना के नाम पर कोई गलत काम कर रहा है।