शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन हुआ निरस्त

346

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : एक बार फिर राज्य शिक्षक नियुक्तियां अधर में लटक गई हैं। यह जिला-दर-जिला आरक्षण रोस्टर के संबंध में भ्रम के परिणामस्वरूप हुआ। ये नियुक्तियां राज्य के 28 बालिका आवासीय विद्यालयों, 325 प्रखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों और 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में की जानी हैं। अब एक नया विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट द्वारा सभी जिलों को निर्देश भेजे जाने के बाद जिलावार आरक्षण रोस्टर को क्लीयर किया जाएगा। विशेष रूप से, विज्ञापन जारी होने के समय सरकार की आरक्षण नीतियां स्पष्ट नहीं थीं। इस दौरान विज्ञापन जारी किया गया। जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर को सरकार ने पिछले सप्ताह मंजूरी दी थी। नए आरक्षण रोस्टर में अब ईडब्ल्यूएस आरक्षण भी शामिल है। भर्ती प्रक्रिया को रोकने के लिए एक बार फिर विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

 

तीन हजार से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

 

बता दें कि नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 10 अप्रैल की समय सीमा निर्धारित की गई थी। स्कूल में 3,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए निर्धारित किया गया था। अब एक बार और विज्ञापन प्रकाशित होने पर मई के अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति संभव है। स्कूलों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। हाई स्कूल के छात्रों को 26250 प्रति माह और प्लस टू स्कूल के लिए 27500 का मानदेय मिल सकता है। उत्कृष्ट विद्यालयों और प्रखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में पदों को भरने के लिए एक बार फिर आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दी जाएगी। प्लस टू और हाई स्कूल के लिए दोनों नियुक्तियों को जिला-स्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन करना होगा। प्रत्येक स्कूल में 11 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से चार को छठी से आठवीं कक्षा तक और सात नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाएगा।