शिक्षक भर्ती घोटालाः सीबीआई ने पार्थ के करीबी एक सरकारी कर्मचारी को किया तलब

स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत है ये कर्मचारी

129

कोलकाताः प. बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बंगाल के गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी एक अधीनस्थ सरकारी कर्मचारी को तलब किया।

वह स्कूल शिक्षा विभाग का कर्मचारी है। वह राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के घर भी नियमित रूप से जाया करता था। सीबीआई ने गुरुवार को उन्हें कई अहम दस्तावेजों के साथ निजाम पैलेस में आने को कहा।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पार्थ चटर्ची के करीबी यह सरकारी कर्मचारी पार्थ के निजी कार्यालय में नियमित रूप से आता-जाता था। वह पार्थ के दफ्तर में क्या करते थे ? दफ्तर में कौन-कौन आता-जाता था ? उनसे इस तरह के प्रश्नों का जवाब मांगा गया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एसएससी भ्रष्टाचार में मुख्य आरोपी राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री की गतिविधियों का पता लगाने के लिए पार्थ के करीबी सरकारी कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः बागनान में लुटेरों ने ढाई साल की बेटी के सामने मां को मारी गोली

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पार्थ चटर्जी के करीबी और शिक्षा विभाग के इस कर्मचारी को सीबीआई कार्यालय में देखा गया था। उस दौरान सीबीआई ने उन्हें तलब नहीं किया था लेकिन शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार की जांच कर रहे केंद्रीय एजेंसी ने गुरुवार को उन्हें कई दस्तावेजों के साथ कोलकाता स्थित सीबीआई मुख्यालय में मिलने को कहा।

उल्लेखनीय है कि बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी अब भर्ती भ्रष्टाचार से जुड़े सीबीआई के एक मामले में प्रेसीडेंसी जेल में हैं। पार्थ के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) भी जांच कर रहा है। पार्थ नियमित रूप से दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई में भी पेश हो रहे हैं।

गौरतलब है कि ईडी और सीबीआई ने बार-बार राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रभावशाली बताकर हिरासत में लेने की मांग की है। दोनों केंद्रीय एजेंसियों का दावा है कि जमानत मिलने पर पार्थ जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

उधर, पार्थ के वकील ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री के लिए जमानत अर्जी दाखिल की। हालांकि हाल ही में पार्थ को दो मामलों में जमानत मांगते नहीं देखा गया।