शिक्षक भर्ती घोटालाः विधानसभा की सलाहकार कमेटी से हटाये गये पार्थ
पहेल ही मंत्री पद खो चुके हैं पार्थ
कोलकाताः पश्चिम बगांल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को अब विधानसभा की सलाहकार कमेटी से भी हटा दिया गया है।
विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने पार्थ चटर्जी जेल में बंद है। ऐसे में उनका विधानसभा में आना संभव नहीं है। इसलिए उन्हें विधानसभा की सलाहकार कमेटी से हदा दिया गया है। पार्थ को पहले ही विधानसभा की विभिन्न कमेटियों से भी हटाया जा चुका है।
इसे भी पढ़ेः दिलीप घोष ने ममता को दी चुनौती, दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं
उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद ही पार्थ चटर्जी को मंत्रिपद से हटा दिया गया था। वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी पार्थ को सभी पदों से भी निलंबित कर दिया है।
दूसरी ओर, शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद होने के कारण पार्थ चटर्जी के लिए विधानसभा में आना भी संभव नहीं हो रहा है। ऐसे में अब उन्हें विधानसभा की सलाहकार कमेटी से भी हटा दिया गया है।