शिक्षक स्थानांतरण मामले में जज ने कहा,  इतने आवेदन आ रहे हैं कि गांव का स्कूल खाली हो जाएगा

हर किसी का लक्ष्य कोलकाता या उसके आस-पास स्थानांतरण करना है

119

कोलकाताः न्यायमूर्ति विश्वजीत बोस ने बुधवार को शिक्षक स्थानांतरण मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर के मामलों की संख्या से हड़कंप मचा हुआ है। हर किसी का लक्ष्य कोलकाता या उसके आस-पास स्थानांतरण करना है। इतने आवेदन आ रहे हैं कि गांव का स्कूल खाली हो जाएगा।

कोर्ट को सौंपी गई राज्य की रिपोर्ट को देखते हुए, जस्टिस बसु ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कोलकाता में 500 से अधिक शिक्षकों वाले 115 स्कूल हैं, लेकिन प्रति स्कूल में 50 से कम छात्र हैं। जिस स्कूल में छात्र कम हैं, वहां की अर्जी पर ही सुनवायी होगी। उनके अवलोकन के अलावा, “यदि राज्य को लगता है कि बहुत अधिक शिक्षक हैं, तो नई भर्ती क्यों?

इसे भी पढ़ेंः साल 2024 में क्या भाजपा पर भारी पढ़ेंगे नीतीश ?

न्यायाधीश की ओर से आज की गई टिप्पणी पिछली जुलाई में नादिया जिले में इसी तरह की घटना को दर्शाती है। शिक्षकों के तबादले को लेकर छात्रों और अभिभावकों ने तेहट्टा के सादीपुर हाई स्कूल पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया था।  बाद में स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सोमी कुंडू ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को संभाला था।