तेजस्वी यादव आए ईडी की रडार पर

पटना, दिल्ली सहित एक साथ ईडी ने कई जगहों पर किया रेड

161

नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें रोज दिन के साथ और बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले ही राबड़ी देवी के आवास पर जाकर पूछताछ की है। आज इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर रहा है।

ईडी के अधिकारियों ने राजधानी में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में राजद नेता के आवास पर सुबह 8.30 बजे छापेमारी शुरू की। लेकिन इसके अलावा भी कई जगहों पर एकसाथ छापेमारी की गई है। ईडी छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन बेटियों और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के परिसरों में कर रही है। वहीं, ईडी के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर भी की।

इसे भी पढ़ेंः भर्ती भ्रष्टाचार मामला : ग्रुप ‘सी’ के कार्यरत 842 लोगों की नौकरी गई

प्रवर्तन निदेशालय आईआरसीटीसी घोटाले के सिलसिले में तीन राज्यों में 15 जगहों पर छापेमारी कर रही है। पटना में राजद नेता अबु दोजाना के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। ईडी अधिकारियों ने कहा कि छापे पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई में लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना से जुड़े परिसरों में मारे जा रहे हैं।
क्या है मामला
आपको बताते चलें कि ये पूरा मामला 2004 से 2009 के बीच का है। जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। इस दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन मिलने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिए जाने से संबधित है। आरोप है कि लालू यादव ने रेलवे में नौकरी के बदले कई लोगों से उनकी जमीन अपने नाम पर करवा ली थी।