नीतीश के अध्यक्ष बनने से बीजेपी के बीजेपी के हाथ पांव फूलने लगे हैंः तेजस्वी

52

पटनाः बिहार में राजनीति उठापटक एक बार फिर अपने चरम पर है। हालांकि इस उठापटक के पृष्ठभूमि में बिहार की सत्ता में बैठी जेडीयू है। फिलहाल स्थिति ये है कि जेडीयू ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को हटा दिया और नीतीश कुमार एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।

अब इसको लेकर बयान भी सामने आने लगे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए हमारे गठबंधन से बीजेपी के हाथ फूलने लगे हैं।


तेजस्वी यादव ने कहा, ”जिस तरीके से बिहार में महागठबंधन सरकार चला रही है उससे बीजेपी बौखला गई है। जब बिहार में महागठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था तब भीजेपी को बुरी तरह से हरा दिया था तो हमारे गठबंधन से बीजेपी के हाथ पांव फूलने लगे हैं इस वजह से बीजेपी ऐसे बेफिजूल के बयान दे रही है। नीतीश कुमार पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं। वह पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। पार्टी का यह चुनाव है। अच्छी बात है। नीतीश कुमार को पार्टी के नए अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं देते हैं।”

वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बयान देते हुए कहा कि ”उस पार्टी की पहचान तो नीतीश जी से ही है। जब नीतीश जी ही पार्टी प्रेसिडेंट बन गए तो पूरा बिहार खुश है। देश खुश है। हमलोग मिलकर बीजेपी को जीरो पर आउट करेंगे।”