हावड़ा में लगातार दूसरे दिन तनाव

शिवपुर में फिर फेंके गए छतों से पत्थर

112

हावड़ा:   हावड़ा में लगातार दूसरे दिन भी तनाव जारी रहा। शुक्रवार सुबह भी घर की छतों से लोगों पर पथराव हुआ। खबर य़ह भी है कि मीडिया पर भी हमला किया गया जिसे लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को रामनवमी के एक जुलूस के दौरान हावड़ा के काजीपाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में दो समूहों के बीच झड़प हो गई। दरअसल गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हावड़ा के शिवपुर इलाके में हिंसा हो गई। रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर फेंके गए। छतों से कांच की बोतलें फेंकी गईं और उसके बाद इलाके में आगजनी कर दी गई। पुलिस तैनात होने के बाद भी इतना बड़ा हंगामा हो गया। वहीं शुक्रवार सुबह भी पत्थरबाजी की गई।

सूत्रों के मुताबिक हावड़ा के काजीपाड़ा व आसपास के विभिन्न इलाकों में रात भर तलाशी और छापेमारी की गई। हिंसा और झड़प के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त कर रही है। शुक्रवार सुबह से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इलाके में मौजूद हैं। उसके बाद भी फिर एक बाद पत्थरबाजी की घटना घटी है।

बता दें, गुरुवार को रामनवमी पर हावड़ा में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई। शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर पत्थर फेंके गए। दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

बाद में भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई। हिंसा तब भड़की जब रामनवमी का जुलूस काजीपाड़ा इलाके से गुजर रहा था। हिंसा के दौरान कुछ पुलिस वाहनों सहित कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पिछले साल भी रामनवमी पर इसी इलाके में हिंसा की घटना घटी थी।