बहूबाजार केमिकल गोदाम में लगी भयावह आग

अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

61

 

कोलकाता: राजधानी के बहूबाजार की एक बहुमंजिली इमारत के बेसमेंट में मौजूद केमिकल गोदाम में आग लग गई। ऊपरी मंजिलों पर आवासीय कमरे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। यहां शुक्रवार तड़के आग लगने के बाद दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों की तत्परता के कारण करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में रखे केमिकल गोदाम में जब आग लगी तो एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। इसकी वजह से अग्निशामक कर्मियों को वहां घुसने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। यहां घुसने और निकलने का रास्ता एक ही है जो बंद था। इस वजह से आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल तक जाने वाली सड़क भी काफी संकरी और घनी आबादी वाली है इसलिए आग बुझाने में थोड़ी देर हुई। आग कैसे लगी, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। उसके कारणों की जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आग लग गई थी।