Newtown Fire: गौरंगनगर में लगी भयावह आग, 20 दुकानें जलकर खाक
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है
कोलकाता : राजारहाट-न्यूटाउन के गौरंगनगर बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग में 20 से ज्यादा दुकानें जल कर खाक हो गईं। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। दमकल की चार इंजनों से आग पर काबू पाया जा सका। खबर मिलते ही न्यूटाउन पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः 7 दिसंबर से बिजली कर्मी जाएंगे हड़ताल पर
सुबह 4 बजे लगी आग
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग सबसे पहले सुबह करीब 4 बजे पहले एक दुकान में लगी। उसके बाद आग कई दुकानों में फैल गई। स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी।
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बागजोला नाले के किनारे लगी 20 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। दमकल की चार गाड़ियों की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों का दावा है कि इससे काफी नुकसान हुआ है। लेकिन कितने का नुकसान हुआ है अभी तक पता नहीं चल पाया है।
20 परिवारों की रोजी रोटी खाक
न्यूटाउन के गौरांगनगर में बागजोला नाले से सटे दुकानों में आग लगने से 20 परिवारों की रोजी रोटी चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह छोटी छोटी झोपड़ी नुमा दुकानें थी।
आमतौर पर नाश्ते से लेकर खाने के सामान यहां मिला है। आग से जलकर सब कुछ खाक हो गया। यहां तक कि तड़के घटना घटने के दौरान कोई भी सामान निकालने का मौका नहीं मिला। भरे सामानों के साथ दुकान जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान आस पास के लोगों के ही थे।