नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में आईओ एडिशनल एसपी की हुई गवाही

123

रांची : सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में नेशनल शूटर तारा शाहदेव के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में शनिवार को गवाही दर्ज की गई। मामले में सीबीआई की ओर से मामले की अनुसंधानकर्ता (आईओ) एडिशनल एसपी सीमा पाहुजा की गवाही हुई।

रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की ओर से गवाह का प्रति परीक्षण किया गया। इस दौरान आरोपित मुस्ताक अहमद भी उपस्थित थे। मामले में अब तक 27 गवाहों को प्रस्तुत किया गया है।

अदालत ने मामले में अगली गवाही की तिथि 23 और 24 फरवरी निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि मामले में रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल, हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार(विजिलेंस) बर्खास्त मुश्ताक अहमद एवं कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल फेस कर रहे हैं। आरोपितों के खिलाफ दो जुलाई 2018 को आरोप गठित किया गया था। सीबीआई ने 2015 में केस टेक ओवर किया था।