राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोले थरूर, लगता है राष्ट्रपति के जरिए चुनाव कैंपेन चला रही है भाजपा
संसद का बजट सत्र शुरू
नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने राष्ट्रपति के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ती हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार अपना अगला चुनाव अभियान उनके माध्यम से चला रही है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सवाल उठाते हुए थरूर ने कहा कि उनका पूरा भाषण एक चुनावी भाषण था जो सरकार द्वारा किए गए हर काम के लिए उसकी प्रशंसा करने की कोशिश कर रहा था और उन चीजों को छोड़ रहा था जो उसने इतना अच्छा नहीं किया।
इसे भी पढ़ेंः Andhra Pradesh Capital: आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापट्टनम
दरअसल, संसद का मंगलवार से बजट सत्र शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई। अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया और मोदी सरकार के कार्यकाल का लेखाजोखा जनता के सामने रखा।
राष्ट्रपति ने कहा कि गरीबी हटाओ अब एक नारा नहीं रह गया है। मेरी सरकार गरीबों की समस्याओं के स्थायी समाधान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम रही है। इसके अलावा उन्होंने कई बातों का भी जिक्र किया। जिस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाया है।