फैक्ट फाइंडिंग की टीम के बंगाल आने से हरकत में आयी प्रशासन

75

 

कोलकाता : पंचायत चुनावी हिंसा की जांच के लिए कोलकाता पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम को बंगाल में आने के बाद से प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गयी है। कई जिलों में क्द्रीय बलों की ओर से रुटमार्च शुरु किया गया है। पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में कई इलाकों में छापेमारी भी शुरु की गयी है।  चुनावी हिंसा की जांच के लिए केंद्रीय की ओर से एक टीम बंगाल में भेजी गयी है। यह टीम पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयी है।

इस टीम के आने के बाद राज्य प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गयी है। चुनावी हिंसा के आरोपियों की धकपकड़ शुरु हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक हिंसा फैलाने के आरोप में नवान्न भी सख्त रुप अपना लिया है। इसके साथ गत गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने चुनावी हिंसा पर लगाम लगाने के लिए एक बैठक भी की थी।  इस बैठक में उन्होंने कई अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किए हैं। एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा हिंसा को लेकर नवान्न ने भी सख्त रुप अपना लिया है।  नवान्न् की ओर से जिलाधिकारियों को निर्देश भेजा गया है। भेजे गए निर्देश में वोट-हिंसा से जुड़ी सभी तरह की सूचनाएं उन्हें भेज दी गयी हैं। साथ ही, जिलाधिकारियों को वोट हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।