रांची : रांची के अमन पसंद लोगों ने आपसी सौहार्द को बनाए रखते हुए हरमू बाजार मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थाना में समझौता कर लिया है. मारपीट की घटना के दौरान घायल बलराम ओझा, अंजुमन इस्लामिया रांची, रांची महावीर मंडल,और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने पूरे मामले को खत्म करने और शांत करने के लिए प्रयास किया और रंग लाई जिसके बाद दोनों पक्षों ने लिखित समझौता करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया. हालांकि इससे पहले रांची पुलिस ने पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें साफ देखा जा रहा था कि एक बच्ची को बचाने के चक्कर में स्कूटी सवार युवक ने खड़ी बाइक पर टक्कर मार दी थी. जिसके बाद पूरा बवाल शुरू हो गया. हकीकत जाने के बाद दोनो पक्ष शाम को लिखित आवेदन देते हुए मामला खत्म किया इस पूरे मामले में रांची एसएसपी, सिटी एसपी, सहित अरगोड़ा थाना प्रभारी ने सूझ बूझ का परिचय दिया और राजधानी रांची ने एक बार फिर से आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण वातावरण की मिसाल पेश की गई.
ये भी पढ़ें : पीयूष गोयल ने सीएम ममता की तुलना स्टालिन से की