कॉरपोरेट हिस्ट्री का सबसे बड़ा मर्जर होने जा रहा है !

एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के विलय को मंजूरी दे दी है

107

नई दिल्ली। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी NCLT ने 17 मार्च को एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के विलय को मंजूरी दे दी है, जिसे कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा विलय माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: सैमसंग ने कला महोत्सव  में कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया

भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक के साथ विलय कर बड़ा बैंक बनाने जा रही है।

बता दें कि एचडीएफसी लिमिटेड को पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), पीएफआरडीए और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के साथ-साथ भारत के स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई से परमीशन मिल चुका है। ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इससे पहले प्रस्तावित विलय के लिए अनुमोदन प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की बैठक आयोजित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी।

इस बीच, बीएसई पर आज देर से कारोबार के दौरान एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयर क्रमश: 1.7 प्रतिशत बढ़कर 2,575.95 रुपये और 1,578.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का मर्जर वित्त वर्ष 24 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि विलय से ज्वाइंट यूनिट के लिए विकास के बड़े अवसर पैदा होंगे।

मिस्त्री ने कहा कि धीरे-धीरे, उद्देश्य बैंक की अधिक से अधिक शाखाओं से होम लोन का विस्तार करना है। हाउसिंग लोन पर विकास का अवसर एचडीएफसी बैंक (संयुक्त इकाई) में एचडीएफसी की तुलना में बड़ा होगा। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर कुछ समय से चर्चा में है।

इसे भारत के कॉर्पोरेट हिस्ट्री में सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन कहा जा रहा है। एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को, लगभग 40 बिलियन डॉलर की डील में सबसे बड़े घरेलू लेंडर को लेने के लिए सहमति व्यक्त की, जिससे एक वित्तीय सेवा टाइटन का निर्माण हुआ। प्रस्तावित इकाई के पास लगभग 18 लाख करोड़ रुपये के ज्वाइंट असेट्स बेस होगा। एक बार डील प्रभावी होने के बाद, एचडीएफसी बैंक सार्वजनिक शेयरधारकों के स्वामित्व में 100 प्रतिशत होगा और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारक बैंक के 41 फीसदी के मालिक होंगे। प्रत्येक एचडीएफसी शेयरधारक को प्रत्येक 25 शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।