मुख्यमंत्री ने कसा तंज, ‘पैसा जमीन में गाड़ दो, बैंक में मत रखना…..

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया। मुख्यमंत्री ने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अपना पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंक में मत रखो।

901

झारखंड  : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया। मुख्यमंत्री ने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अपना पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंक में मत रखो। उन्होंने कहा कि आज यह निश्चित नहीं है कि कौन सा बैंक कब और कब धराशायी हो जाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आजाद भारत का सबसे बड़ा धन घोटाला मोदी सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए। कहा कि बैंककर्मियों के हाथ-पांव कांप रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मैंने शुरू से ही गांव और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और मजदूरों से कहा था कि आप अपना पैसा बैंक में न रखें।

 

यह भी पढ़ें : रामगढ़ उपचुनाव में बच्चा बना कौतूहल….

आजकल बैंक लगातार डूब रहा है। मैंने लोगों से कहा कि पैसे प्लास्टिक में गाड़ दो और जमीन में गाड़ दो लेकिन पैसे बैंक में मत रखो। उन्होंने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि बैंक वाले कब आपका पैसा लेकर गायब हो जाएंगे पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने भी ऐसा ही किया था। पैसे डिब्बे के नीचे, कपड़े के अंदर और चावल की बोरी में रखे जाते थे। कम से कम जितना रखते थे, उतना ही पाते थे। आज वह भी उपलब्ध नहीं है।