बम को बॉल समझकर खेलने लगा बच्चा, उड़ा दाहिना हाथ

93

 

कोलकाताः बशीरहाट में एक बार फिर बम को बॉल समझकर खेलते समय ब्लास्ट की घटना घटी है। रविवार को ब्लास्ट में चौथी कक्षा के एक छात्र का एक हाथ उड़ गया है। घायल छात्र का नाम यूसुफ मंडल है। वह बशीरहाट नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 के गोलबागान इलाके का रहने वाला है। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

जानकारी है कि सुबह घर के बगल के बगीचे में खेलते समय बच्चे को एक गेंद नजर आया। खेलते-खेलते उसने बम को गेंद समझकर हाथ से उठा लिया। उसी दौरान जोर का धमाका हुआ, जिससे उसका दाहिना हाथ उड़ गया। इसके शरीर के कई हिस्से बम से लहुलूहान हो गए। बम ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद पड़ोसियों ने देखा कि यूसुफ मंडल तो खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसे बशीरहाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर घायल छात्र को कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि किसी ने किसी नापाक मकसद से यहां बम छोड़ा था। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में खेलते समय, उन्हें अचानक एक गोल वस्तु दिखाई दी। बच्चे ने गेंद समझकर उसे उठा लिया। बशीरहाट थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कुछ दिन पहले मुर्शिदाबाद में तीन बच्चे इसी तरह से बम को बॉल समझकर खेलते समय ब्लास्ट में घायल हो गये थे। उस घटना को लेकर बाल सुरक्षा आयोग ने एसपी से जवाब-तलब किया था।