आयोग ने दिया प्रधानमंत्री के रोजगार मेला कार्यक्रम को रद्द करने का निर्देश
आगामी 13 जून को नेताजी इनडोर स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन होना था
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता में होने वाले प्रधानमंत्री के रोजगार मेला कार्यक्रम को रद्द करने का निर्देश दिया है। आगामी 13 जून को नेताजी इनडोर स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन होना था लेकिन गुरुवार को चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने का दावा कर राज्य चुनाव आयोग ने इसे रद्द करने का निर्देश दिया है।
सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय और पीएमओ को इस बारे में निर्देशिका भेजी गई है। बहरहाल यह कार्यक्रम आयोजित होगा या नहीं, इस बारे में अभी भी संशय है। इसकी वजह है कि कोलकाता में जहां इस कार्यक्रम का आयोजन होना है वहां पंचायत चुनाव नहीं होते। इसके अलावा इसमें पहले से कार्यक्रम तय था और लोगों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। इसलिए इसके रद्द होने से कई समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही राज्य चुनाव आयोग के निर्देश का असर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर कितना होगा इसे लेकर भी कानूनी पहलू तलाशे जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में आगामी आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होना है। इसकी घोषणा गुरुवार को हुई। इसके बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। नियम है कि चुनाव के पहले तक कोई भी सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं कर सकतीं ना ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कैंपेनिंग कर सकते हैं। इसका राजनीतिक लाभ लेने के आरोप लगते हैं जिसकी वजह से ऐसे कार्यक्रमों पर रोक रहती है।