हो गया एशिया कप का शंखनाद, भारत और पाक का पहला मैच 2 सितंबर को

बस चार मैच होंगे पाकिस्तान में

198

नई दिल्ली : एशिया कप का शेड्यूल जारी हो गया है। हाईब्रिड मॉडल में खेला जाने वाला इस कप की शुरूआत 30 अगस्त से होगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान में खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मुकाबला भी पाकिस्तान के साथ ही 2 सितंबर को खेला जायेगा।
आपको बताते चलें कि अगले महीने होने जा रहे एशिया कप का शेड्यूल जारी हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह ने बुधवार को शेड्यूल जारी किया।


बस चार मैच पाकिस्तान में
इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद भारत के मैच को श्रीलंका में कराए जाने का फैसला किया। टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे, जबकि फाइनल सहित शेष 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

6 टीमें ले रही है हिस्सा
प्रतियोगिता 6 टीमें हिस्सी ले रही हैं। टूर्नामेंट की 6 टीमें को 2 ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी। आगे पॉइंट्स में देखिए दोनों ग्रुप की टीमें।

ग्रुप स्टेज में इस प्रकार है मैच

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितम्बर – भारत बनाम नेपाल – कैंडी
5 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर