नदिया : इलाज में लापरवाही के कारण गर्भवती महिला के भ्रूण में अजन्मे बच्चे की मौत का आरोप निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा है। बताया जा रहा है कि महिला के पेट में बच्चे की मौत कई दिनों पहले ही हो गई थी लेकिन अस्पताल के लोगों ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद महिला के पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद परिजनों ने अल्ट्रासोनोग्राफी कराया तो पता चला कि बच्चे की कई दिनों पहले ही मौत हो गई है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि यह घटना सोमवार सुबह की है। उसका इलाज राणाघाट अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। हालांकि महिला का ऑपरेशन कर मृत बच्चे को निकाल लिया गया है। इस घटना के सामने आते ही महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की जिससे जिले में सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना में वार्ड-12 की रहने वाली पूजा रॉय नाम की महिला के बच्चे की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद अस्पताल में हलचल मच गई और मामला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच गया।
मरीज के परिजनों ने शिकायत करते हुए बताया कि 2 महीने पहले पेट में ही बच्चे की मौत हो गई लेकिन डॉक्टर कह रहे थे कि बच्चा स्वस्थ है। रविवार को जांच में देखा गया कि बच्चा मरा हुआ है। हम न्याय चाहते हैं। दूसरी तरफ नर्सिंग होम की एक नर्स ने कहा कि हम इतने सालों से यहां काम कर रहे हैं, ऐसी घटना कभी नहीं हुई। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। रविवार को खबर आई कि बच्चे की मौत हो गई है। इसके बाद सूचना पाकर राणाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया।