करारी नदी पर पुल बनाने का सपना अब भी अधूरा

54

कोडरमा : कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती पंचायत बंगाखलार में ढाब-बंगाखलार सड़क के बीच पड़ने वाली करारी नदी में पुल निर्माण का सपना अबतक अधूरा है। पुल निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गम स्थानों में सड़क निर्माण के वक्त लोगों में विकास की एक नई आस जगी थी, लेकिन करारी नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से आज 35 से 40 हजार की आबादी प्रभावित है। इस नदी से होकर लोग ढाब और बंगाखलार सहित गिरिडीह आना-जाना करते है। साथ ही बंगाखलार, नावाडीह, करमीकुंड, लेवड़ा सहित दर्जनों गांव के लोग इस नदी से होकर आवागमन करते है। गर्मी के कारण फिलहाल नदी सुखी है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को बारिश के दिनों में झेलनी पड़ती है। बंगाखलार पंचायत में हाई स्कूल और उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं है। जिसके कारण यहां की 5 हजार से भी ज्यादा की आबादी को इलाज और पढ़ाई या थाना के काम के लिए नदी पार कर ढाब जाना पड़ता है। वहीं नदी में अत्यधिक पानी आ जाने की वजह से बंगाखलार से आने वाले उच्च विद्यालय के स्कूली बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो जाता है।

 

ये भी पढ़ें : दुमका में लू से 1 की मौत, 1 बेहोश