बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बना लिया बंधक

68

कोडरमा : कोडरमा के झुमरी तिलैया पिपराडीह में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने गए बिजली विभाग के कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया है। दरअसल होली के कुछ दिन पहले पिपराडीह में एक वाहन के द्वारा कुछ बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसकी मरम्मती के लिए आज बिजली विभाग की टीम पहुंची थी। तार और पोल दुरुस्त करने के बाद जब लाइन चालू किया गया तो अचानक से घरों में 440 वोल्ट का करंट दौड़ गया। जिसके कारण दर्जनों घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मीटर जल गए। जिससे स्थानीय ग्रामीण नाराज हो गए और उग्र होकर मुआवजा की मांग करने लगे। जब बात नहीं बनी तो देर शाम ग्रामीणों ने तार और विद्युत उपकरण से जुड़े वाहन को जाने से रोक दिया। फिलहाल ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के वाहन को रोककर रखा गया है और ग्रामीण विभाग के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े है। हाई वोल्ट का करंट दौड़ने के कारण कई घरों में आगलगी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

 

ये भी पढ़ें : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार