पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है: अन्नपूर्णा देवी

76

कोडरमा :  झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और उनके नौकर के घर से बरामद तकरीबन 40 करोड़ रुपए के मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इतनी बड़ी रकम बरामद होने से भ्र्ष्टाचार के बड़े मामले को उजागर कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और बरामद रकम को चुनाव में खपाने की तैयारी थी। उन्होंने कहा कि बरामद रकम राज्य की जनता से लूटी गई थी और उस पैसे से नेता ऐश मौज कर रहे थे। इससे पहले भी कांग्रेस के नेता के घर से 300 करोड़ की राशि बरामद की गई थी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओ के करीबियों के पास से नगदी बरामद हो रहा है और आरोप भाजपा पर लगाते हैं।

 

ये भी पढ़ें : आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने दाखिल किया नामांकन