चाईबासा : नोआमुंडी थाना क्षेत्र के सरबिल गांव में दो महीने पहले परिवार पर डायन का आरोप लगने के बाद एक पीड़ित परिवार ने गांव छोड़कर दूसरे गांव में शरण ली है। बता दे कि एसपी के निर्देश पर कुछ दिन पहले नोआमुंडी थाने में दोनों पक्षों में सुलहनामा हो जाने के बाद भी परिवार इतना डरा हुआ है कि अब तक घर लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बीते मंगलवार को इस परिवार के मुखिया दुगा लागुरी अपने रिश्तेदार के साथ चाईबासा आए थे। कुछ समाज सेवियों के समझाने पर उन्होंने अपने गांव लौटने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और चार छोटे बच्चों के साथ अपने गाँव लौटने का मन बना लिया है। उसने बताया कि परिवार के साथ गांव लौटने के बाद वह गांव के मुंडा और डकैत के पास जाएगा और घर पर लगे ताले खुलवाएगा। वहां की स्थिति से अवगत होने के बाद फोन पर थाना प्रभारी को अवगत कराएंगे। ज्ञात हो कि पीड़ित परिवार के मुखिया दुगा लागुरी और उनकी पत्नी सूर्यमणि लागुरी कुछ दिन पहले अपने चार नाबालिग बच्चों को न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक की अदालत में ले गए थे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर नोवामुंडी थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर समझौता कराया। लेकिन यह पीड़ित परिवार अभी भी थाना में हुई समझौते पर भरोसा नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें : जमीन कारोबारी की हुई हत्या, कुछ साल पहले हुई थी Love Marriage, पत्नी से पूछताछ जारी
2 माह पूर्व परिवार पर लगा डायन का आरोप :
पीड़ित परिवार द्वारा एसपी को दी गई लिखित शिकायत के अनुसार दिनांक 08 मार्च 2023 बुधवार को ग्राम सारबिल के ग्रामीण सीताराम लागुरी की पत्नी शुरू कुई ओझा है। पति- सीताराम लागुरी ने डायन बिसाही के मामले को लेकर ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई थी । आरोपी सीताराम द्वारा बैठक के पहले दिन पीड़ित परिवार को बैठक में ही पीट-पीटकर हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी गई। जिस कारण यह पीड़ित परिवार इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में शुरू कुई, पति – सीताराम लागुरी द्वारा दुगा की पत्नी शुरू लागूरी को डायन बताया गया। दिनांक 09 मार्च 2023 को इन सभी लोगों ने पीड़ित परिवार के घर आकर घर पर ताला लगा दिया। जिस कारण तब से यह पीड़ित परिवार डर कर गांव छोड़ दूसरे गांव में शरण ले रखा है। उक्त लोगों द्वारा यह भी धमकी दिया गया कि यदि नोवामुण्डी थाना जाओगे, तो वहां हमारे आदमी इंतजार में है। जहां पायेंगे, वहीं तुम लोगों को जान से मार देंगे।