DPL का फाइनल मैच देवघर में खेला गया

57

Deoghar : डीपीएल का उद्घाटन 23 फरवरी को देवघर के केकेएन स्टेडियम में हुआ था, जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था.  5 मार्च को डीपीएल का फाइनल मैच खेला गया जिसमें केकेएन स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शक फाइनल मैच का लुत्फ उठाते नजर आए. इस फाइनल मैच में विजेता येलो टाइगर और उपविजेता ब्लैक रॉयल्स रही। देवघर ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने मौके पर बताया कि देवघर डीपीएल के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया है और डीपीएल के माध्यम से कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया है. लेकिन खेलने भी गए हैं. जिससे यहां के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है. बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर को संस्कृति की राजधानी कहा जाता है और यहां हर तरह के कलाकार और खिलाड़ी मौजूद हैं. डीपीएल मैच में विजेता को 1 लाख 51000 रुपये और उपविजेता को 51000 रुपये दिये गये और कुछ खिलाड़ियों को भी रुपये दिये गये. आयोजक की ओर से फ्रिज भी दिया गया और सभी खिलाड़ी बड़े उत्साह से देखेंगे.

 

Also read : कांग्रेस छोड़ भाजपा में कई लोग हुए शामिल