रांची : राजधानी में स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी (आलू गोदाम, चुटिया) में हाल ही में बने श्री त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर में बुधवार एक मार्च को चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। अनुष्ठान समाप्त हो गया और मंदिर के मैदान से एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर के मैदान से होते हुए कलश शोभायात्रा दक्षिण रेलवे कॉलोनी होते हुए वापस लौटी। इस शोभायात्रा में ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष सत्येंद्र रजक के अनुसार इस संबंध में पंडित नंदकिशोर दुबे चार दिवसीय अनुष्ठान के प्रभारी हैं, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा भी शामिल है. श्री डॉट रजक के अनुसार मंदिर में शिवलिंग के अलावा भगवान विश्वकर्मा, राधा कृष्ण, राधा दरबार, राम दरबार परिवार और शिव परिवार की मूर्तियां भी मिल रही हैं।
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दो मुख्य मध्यस्थ अरविंद और नीलम आनंद हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन समिति अध्यक्ष मंटू पांडेय, उपाध्यक्ष अंशु मिश्रा व सचिव सुरेंद्र कुमार द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है. पूरे आयोजन की योजना बनाने के लिए बनी कमेटी में अंजय मेहता, प्रिया प्रकाश चौधरी, सुबोध पांडेय, राजकुमार पांडेय, संतोष राजन, साहिल रंजन, मुकेश प्रसाद, सीएम सिंह राजपूत, बसंत रजक, उमेश केसरी, हैप्पी मिश्रा, संजय कुमार सिन्हा, कुंदन सिंह, हर्ष। सिन्हा के अलावा राजीव वर्मा, अनीश कुमार, धर्मवीर साहिस, राजकुमार साह गन्नी, प्रेम बेदिया करामू, राजेश, अमरेंद्र कुमार लाभ, किशोर राम, विकास रजक, कृष्णकांत मिश्रा, राजकुमार यादव, करण रंजन और विनीत रंजन मौजूद थे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह। इसकी सफलता सुनिश्चित करने में सक्रिय रूप से शामिल है। 2 मार्च को निवास व नगर भ्रमण का कार्यक्रम होगा। 3 मार्च को इसी समय प्राण प्रतिष्ठा के साथ अखंड जाप भी होगा। प्राण प्रतिष्ठा समापन समारोह के हिस्से के रूप में 4 मार्च को हवन और पूर्णाहुति के बाद एक बड़ा भंडारा आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष मंटू पाण्डेय ने दी।
यह भी पढ़ें: G20 समिट: कब होगा,कौन शामिल होगा,देखें इवेंट्स का पूरा शेड्यूल