सरकार ने घेराव को असफल करने के लिए कसी कमर

हजारों-हजार की संख्या में छात्र पहुंचे और हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारा लगा

162

रांची : झारखंड में 60 / 40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संघ का सरकार के खिलाफ हल्लाबोल मोहराबादी मैदान में दिखा, हजारों-हजार की संख्या में छात्र पहुंचे और हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारा लगा. दूसरी तरफ सरकार ने भी पूरी तरीके से घेराव को असफल करने के लिए कमर कसी हुई दिखाई दी.सीएम आवास घेराव कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन कुछ इलाकों में धारा 144 लगा दिया, ताकि बिना नुकसान छात्रों के प्रदर्शन रोका जा सके, बता दे की पहले छात्र कांके रोड में धरना पर बैठ गए. छात्रों के धरना प्रदर्शन के कारण आवागमन भी बाधित हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया फिर छात्रों को बैरिकेडिंग के पास रोकने के बाद सभी छात्र दूसरे रास्ते से सीएम आवास घेरने के लिए निकल पड़े. छात्र फिलहाल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. बता दे की सभी छात्र सीएम आवास घेराव के लिए छात्र निकले. लेकिन उन्हें आवास मोरहाबादी के राजकीय अतिथिशाला के पास पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर छोत्रों को रोक दिया. जिसकी वजह से छात्र मुख्यमंत्री आवास तक नहीं पहुंच पायें.आंदोलनकारी छात्र भारी संख्या में बैरिकेडिंग के पास पहुंचे और बैरिकेटिंग को तोड़ने और पार करने की कोशिश किये और सीएम आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश किये. बता दे की सीएम आवास घेराव को लेकर छात्र मोरहाबादी मैदान में भारी संख्या में जुटे. छात्र संघ का दावा है कि पूरे झारखंड से 50 हजार छात्र मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होकर अधिकार मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किये.

 

 

ये भी पढ़ें : High Court : झारखंड हाई कोर्ट में हाजिर हुए परिवहन सचिव