इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का राज्यपाल ने किया शुभारम्भ

देश के 15 राज्य और 9 देशों के उधमियों ने लगाया 400 स्टॉल

99

रांची : झारखंड और बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में 14 वां इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का विधिवत शुभारंभ आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा किया गया. मेगा ट्रेड फेयर में देश के 15 राज्यों और बांग्लादेश, थाईलैंड, ईरान, मलेशिया जैसे 9 देशों के उधमियों ने अपने उत्पाद का स्टॉल लगाया है. झारखंड चैंबर के ट्रेड फेयर में पूर्णरूपेण वातानुकूलित 9 हैंगर लगाए गए हैं. जिसमें होम एण्ड डेकोर, रियल इस्टेट, फाइनेंस, फर्नीचर एंड इंटीरियर, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स समेत 8 देश और 15 राज्यों के 30 हजार से अधिक यूनिक प्रॉडक्ट के भव्यतम 400 स्टॉल्स लगाए गए हैं. मेला में ₹3000 से अधिक की खरीदारी पर प्रत्येक ग्राहकों को एक निश्चित उपहार दिया जायेगा. मेले का शुभारम्भ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ट्रेड फेयर मूल रूप से मेनी फैक्चरिंग और मार्केटिंग का समावेश है मैं काफी गौरवान्वित हूं झारखंड चैंबर की ओर से इस प्रकार के पहल करने को लेकर प्रयास किया गया है. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि यह मेला उधमियों का है. 2004 से यह मेला आयोजित किया जा रहा है, कोरोना के कारण इस मेला में ब्रेक लग गया था. चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का मेला सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे व्यापारी, उधमियों और आम लोगों को फायदा मिला सकें.

 

ये भी पढ़ें : सरयू राय ने ट्विटर पर ट्वीट कर बन्ना गुप्ता पर साधा निशाना