राज्यपाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- कुणाल घोष

148

पंचायत चुनाव के दौरान जारी अशांति की खबर सुनने के बाद राज्यपाल व्यावहारिक रूप से सड़कों पर उतर आये। राज्यपाल सीवी आनंद बोस जहां भी कोई प्रभावित होता है, वहां पहुंच जाते हैं। राज्य की जनता ने उन्हें पंचायत चुनाव के माहौल में भी राजनीतिक नेताओं की ही भूमिका में देखा। तब से वे सत्तारूढ़ दल के निशाने पर हैं। इसे देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस बार सीधे तौर पर राज्यपाल के इस्तीफे की मांग कर दी है। कुणाल घोष ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्यपाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वे राज्य में बीजेपी के दलाल के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्हें राज्य छोड़ देना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार सहित हजारों शिकायतों और आरोपों के बाद के बावजूद पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने फिर से अपना परचम लहराया है। उत्तर से दक्षिण तक, हर जगह हरा गुलाल उड़ता दिख रहा है। यहां तक ​​कि उत्तर बंगाल में बीजेपी मजबूत होते हुये भी, इस साल के पंचायत चुनाव के नतीजे पलट गये हैं। नंदीग्राम में विपक्षी दल के नेता ने अपने ही बूथ पर जीत हासिल की लेकिन कुल नतीजों में बीजेपी तृणमूल की सफलता के करीब भी नहीं पहुंच सके। दिलीप घोष, शांतनु ठाकुर अपने बूथ पर हार गये।