गृह विभाग ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर 66 DSP के Character की मांगी जानकारी

510

रांची : गृह विभाग ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर 66 डीएसपी के करैक्टर की जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक राज्य पुलिस सेवा में दस साल पूरा कर चुके 66 डीएसपी को एमएसीपी का लाभ दिया जाना है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि मजरूल होदा, सतीश चंद्र झा, अविनाश कुमार और वचनदेव कुजूर को एमएसीपी का लाभ देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाना है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने इन सभी डीएसपी के करैक्टर की जानकारी जिले के एडीजी वायरलैस, बोकारो व हजारीबाग के डीआइजी, सभी जिला एसपी, एसएसपी व सभी कमांडेंट से मांगी है. मालूम हो कि गृह विभाग ने इन सभी डीएसपी के की जानकारी झारखंड पुलिस मुख्यालय से मांगी है.जिसमें आनंद ज्योति मिंज, मंगल सिंह जामुदा, धीरेंद्र नारायण बंका, संजीव कुमार बेसरा, पवन कुमार, संदीप भगत, सकील आबिद शम्स, अजीत कुमार सिन्हा, विकास चंद्र श्रीवास्तव, कौसर अली, ज्ञानरंजन, तौकीर आलम, संदीप कुमार गुप्ता, राजकिशोर, नीरज कुमार, मुजीब उर रहमान, श्रद्धा केरकेट्टा, विजय कुमार महतो, सुनील कुमार रजवार, समीर कुमार सवैया,अजीत केरकेट्टा, अरविंद कुमार वर्मा, वेंकटेश्वर रमन, बहामन टूटी, फैज अकरम, आशीष कुमार महली, मनोज कुमार महतो, भूपेंद्र प्रसाद रावत, प्रदीप कुमार कच्छप, अमित कुमार कच्छप, अशोक कुमार सिंह, रणवीर सिंह, संजय कुमार, सुदर्शन कुमार आस्तिक, मजरुल होदा, अविनाश कुमार, वचन देव कुजुर और सतीश चंद्र झा, संजय कुमार, सुदर्शन कुमार आस्तिक, मजरुल होदा, अविनाश कुमार, दीपक कुमार ,जीत वाहन उरांव, कपिंद्र उरांव, प्रवीण कुमार सिंह ,राजा कुमार मित्रा, प्रकाश सोए, जयदीप लकड़ा, ओमप्रकाश तिवारी, विकास आनंद लागूरी, मनीष कुमार, दिलीप खलखो, सुमित कुमार, चंदन कुमार वत्स ,संतोष कुमार, प्रमोद कुमार केसरी, नाजीर अख्तर, अनुज उरांव ,अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार बिनहा, अमर कुमार पांडे ,पूनम मिंज, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद ,नवनीत एंथोनी हेंब्रम, अजीत कुमार विमल, प्रदीप उरांव, मनोज कुमार झा का नाम शामिल है।

 

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने राष्ट्रपति से राज्य में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की