The Kashmir Files के ऐक्टर अनुपम खेर कश्मीरी पंडित को देंगे 5 लाख रुपये

97

कोलकाता/ डेस्क : फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के रिलीज होने के बाद से अब तक से लगातार चर्चा में हैं. इस फिल्म ने हर भारतीय को अंदर से झकझोर कर रख दिया। यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमें दिखाया गया कि कैसे कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा हुई और मजबूर होकर उन्हें कश्मीर छोड़कर पलायन करना पड़ा। वहीं एक तरफ फिल्म और इसके निर्माता की प्रशंसा हुई तो दूसरी ओर ये विवादों में भी फंसे। वहीं इस फिल्म के लीड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अब कश्मीरी पंडितों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इस खबर के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहें हैं।

इसे भी पढ़ें : फटे हुए जूते पहनकर इंटरव्यू देने आये Nawazuddin Siddique

बता दें कि एक न्यूज एजेंसी ने अपने ट्विटर पर साझा किया कि द कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों को वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार एक्टर ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को दिखाया गया है। फिल्मने बहुत पैसे कमाए हैं। हम उन विदेशी संगठनों को दान करते हैं जो पहले से ही समृद्ध हैं। अब अपने लोगों को की मदद करना महत्वपूर्ण है। उनके लिए 5 लाख रुपये दिए जायेंगे’। बता दें कि अभिनेता ने ये ऐलान दिल्ली के ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉन्क्लेव में किया है। गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स को 20 फरवरी को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का खिताब दिया गया है जिसे लेकर अनुपम खेर ने बात करते हुए कहा था कि ‘दादासाहेब द्वारा स्वीकार किया जाना एक सुखद अहसास है।

nbsp;