त्रिदिवसीय कोल्हान जनजातीय फिल्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई अंतिम बैठक

आदिवासी हो समाज महासभा नें पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर में निर्धारित त्रिदिवसीय कोल्हान जनजातीय फिल्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई अंतिम बैठक,बनी रणनिती

233

चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा, कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में ट्राईबल फिल्म एकेडेमी के तत्वाधान में झारखंड तथा ओढ़िशा के आदिवासी कलाकारों ने संयुक्त रूप से आगामी 14,15 एवं 16 अप्रैल 2023 को पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर में निर्धारित त्रिदिवसीय कोल्हान जनजातीय फिल्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अंतिम बैठक किया । बैठक में दूर-दराज से आनेवाले विभिन्न अतिथियों एवं कलाकारों की रात्रि-विश्राम, भोजन-पानी,पार्किंग,स्वागत समिति सहित विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा किया गया।साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न आदिवासी समुदाय के सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिगण, जागरूक-बुद्धिजीवीगण,मानकी-मुण्डा,पंचायत प्रतिनिधिगण, विद्यायक-सांसद-मंत्रीगण तथा कोल्हान प्रमंडल के प्रशासनिक अधिकारियों को निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया ।इस अवसर पर कलाकार बोयो गागराई,मन्नु सूंडी, कलिया जामुदा, राजूराज बिरूली, राजकुमार पुरती, सोनी मुर्मू,सावन सोय, विकास उग्रुसांडी,अतिथि हेम्ब्रम,दीपक बारला,मोहन होनहागा,अक्षय सिंह,मदन बोदरा,सत्यजीत हेम्ब्रम,पंकज देवगम,महेन्द्र चांपिया,अजंक्या बिरूवा,सुशील सवैंया आदि लोग मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या, दो गिरफ्तार