रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के लेटेस्ट पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की Excitement
फिल्म में रजनीकांत के दमदार लुक से उठेगा पर्दा
मुंबई / चेन्नई : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है। जहां एक ओर उनके फैंस उनके 72वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं दुसरी ओर आज उनकी आने वाली फिल्म ‘जेलर’ के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक पोस्टर शेयर करने के साथ ये ऐलान किया है कि फिल्म से मुथुवेल पांडियन की झलक आज शाम 6 बजे देखने को मिलेगी। ये उनका रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर गिफ्ट होगा। जैसा कि नाम से पता चलता है, थलाइवा एक्शन से भरपूर इस एंटरटेनर में ‘जेलर’ मुथुवेल पांडियन के किरदार में नजर आने वाले हैं।
Muthuvel Pandian arrives at 12.12.22 – 6 PM😎
Wishing Superstar @rajinikanth a very Happy Birthday!@Nelsondilpkumar @anirudhofficial #Jailer#SuperstarRajinikanth #HBDSuperstar #HBDSuperstarRajinikanth pic.twitter.com/ocF0I7ZPEi— Sun Pictures (@sunpictures) December 11, 2022
यह भी पढ़े : पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देना कांग्रेस के नेता को पड़ा महंगा !
12 दिसंबर को जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए सन पिक्चर्स ने ट्विटर पर रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ उनकी फिल्म ‘जेलर’ से रजनीकांत का दमदार लुक रिलीज करने का ऐलान भी कर दिया। ज्ञात रहे ‘जेलर’ से रजनीकांत की मुथुवेल पांडियन की झलक आज शाम 6 बजे सामने आएगी। ट्वीट में लिखा है, ‘मुथुवेल पांडियन 12.12.22 – शाम 6 बजे पहुंचेंगे सुपरस्टार @rajinikanth को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!।
बतादें कि ‘जेलर’ फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है साथ ही इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसमें रजनीकांत के अलावा, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, योगी बाबू और विनायकन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि ‘जेलर’ रजनीकांत की कमबैक फिल्म है। इससे पहले साल 2021 में वो फिल्म ‘अन्नात्थे’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने पर्द पर अच्छा प्रदर्शन किया था। लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर एक्टर को देखने के लिए उनके फैंस खासे उत्साहित हैं।