शिखा झा
साहिबगंज : साहिबगंज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है। इस शनिवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव किया गया और रविवार को भी किसी ने पटेल चौक पर स्थित हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया है । जब सुबह लोगों की नजर इस पर गई तो बड़ी संख्या में स्थनीय लोग वहां भीड़ लगा दिए। लोग आक्रोश में सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। सूचना मिलते ही तुरंत नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरजीत प्रसाद पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। बता दे की फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से प्रतिमा खंडित करने वाले को ढूंढ रही है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए किसी ने यह किया है। शनिवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में कुछ कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अब सोचने वाली बात है कि हर चौक चौराहे पर कई पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद कोई इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है।
इसे भी पढ़ें : लापता था अमन सिंह के गिरोह का सदस्य, खदान में मिला शव