चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के 50 बेड वाले नए विस्तारित भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

262

चाईबासा : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में 50 बेड के अस्पताल भवन का विधिवत उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव एवं अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने संयुक्त रूप से किया. अस्पताल भवन का निर्माण डी.एम.एफ.टी मद से भवन निर्माण विभाग के द्वारा लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत किया गया है. इस नवनिर्मित भवन में 50 बेडों की सुविधा के साथ-साथ लैब, एक्स-रे व कई अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी. विधायक सुखराम उरांव उम्मीद जताई कि नए भवन के बन जाने मरीजों को बेड की कमी की समस्या से नही जूझना होगा तथा उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकेगा. उन्होंने जल्दी ही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि होने की भी बात कही है. नए अस्पताल भवन के उदघाटन के बाद जिले के सिविल सर्जन ने पूरे अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. जिसमें कई कमियों को ढूंढ कर उसे जल्द से जल्द निष्पादित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया. उद्घाटन समारोह में अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी अंशुमन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम बांकीरा, विधायक प्रतिनिधि पिरु हेंब्रम, झामुमो नगर सचिव उदय जयसवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, झामुमो नेता सरवर नेहाल के साथ अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

 

ये भी पढ़ें : मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने 4 पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास

 

ढाई करोड़ का अस्पताल अभी भी है अधूरा

अनुमंडल अस्पताल के नए विस्तारित भवन के उदघाटन के बाबजूद अभी भी कई खामियां है. भवन के ऊपरी हिस्से में जाने का रास्ता नहीं है. अस्पताल भवन में सिर्ख एक निकासी द्वार रखने को लेकर भी कई लोगों ने आपत्ति जताई है क्योंकि किसी दुर्घटना के समय लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिर पाल ने भी अस्पताल भवन के अधूरे कार्य को देखकर अपनी नाराजगी जताई और तत्काल अभियंता को उसे पूरा करने का आदेश दिया है.

 

99 लाख से बना मिनी स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, लेकिन मैदान का कार्य है अधूरा

विधायक सुखराम सुखराम उरांव एवं एसडीओ रीना हंसदा ने भारत भवन परिसर में बने 99 लाख से बने मिनी स्टेडियम भवन का उद्घाटन किया. इस स्टेडियम के बन जाने से स्थानीय युवकों को खेलने की सुविधा होगी जहां फुटबॉल, क्रिकेट समेत कई अन्य खेलों का आयोजन हो सकेगा. लेकिन यह स्टेडियम फिलहाल अधूरा है, ठेकेदार द्वारा मैदान को समतल नहीं किया गया, मैदान की खराब स्थिति को देखते हुए फिलहाल खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के प्रैक्टिस करने से वंचित करेगी. उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.