नई दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बुधवार को लोकसभा में जवाब देने के बाद आज यानी गुरूवार को प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में भी विपक्ष को जवाब दिया । इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा। तानाशाही के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ‘इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी’।
गिनाए काम
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपनी सरकार के काम को गिनाते हुए कहा ‘कांग्रेस की राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की। PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है। 110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया। बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है।
More 'keechad' you throw at us, lotus will bloom even more: PM Modi's dig at Opposition's sloganeering in Rajya Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/bKBBmlFBY8#PMModi #RajyaSabha #ParliamentSession pic.twitter.com/wrp68wofDU
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2023
There was pressure from people in world to sell their vaccine in our market, articles were written, TV interviews were given.There were attempts till yesterday to insult our scientists but my country's scientists made vaccines that were approved & benefitted 150 countries:PM Modi pic.twitter.com/esIVSKMOXz
— ANI (@ANI) February 9, 2023
हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है।
Congress never tried to solve permanent problems of country: PM Modi in Rajya Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/2UhJYnn1nx#PMModi #RajyaSabha #Congress pic.twitter.com/GJebjgXWqA
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2023
हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा। 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई।
पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है। लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है’।
They (Congress) used to say ‘Gareebi Hatao’ but did nothing for over 4 decades. While we work hard to meet the expectations and aspirations of the people of the country: PM Modi in Rajya Sabha during Motion of Thanks on President's address pic.twitter.com/EDH2hYFW3O
— ANI (@ANI) February 9, 2023
खड़गे पर किया पलटवार
वहीं बुधवार को राज्यसभा में खड़गे ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने मेरे लोकसभा क्षेत्र में दो बार प्रचार किया है। इस पर पीएम ने जवाब देते हुए कहा कि ‘कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। इसे देखकर उनकी(मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।
Kharge Ji complains that I visit Kalaburagi. He should see the work done there. 1.70 cr Jan Dhan bank a/c have opened in Karnataka incl over 8 lakh accounts in Kalaburagi. So many people getting empowered, while someone's account getting closed, I can understand the pain: PM Modi pic.twitter.com/CmLTx0G0m0
— ANI (@ANI) February 9, 2023
आपने मेरा जाना तो देखा लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज़्यादा जनधन खाते खुले हैं’।