फिर बदला दिल्ली के सड़कों का नाम, औरंजेब से बदलकर ये रखा गया

141

दिल्ली में एक बार फिर सड़क का नाम बदला गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मुगल इतिहास को मिटाने की कोशिश का आरोप फिर लग। अगस्त 2015 में दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था जिसे लेकर आपत्ति भी जताई गई थी। वहीं एक बार फिर दिल्ली के अंत में अब्दुल कलाम रोड और पृथ्वीराज रोड को जोड़ने वाली सड़क को लंबे समय तक औरंगजेब लेन कहा जाता था। इस बार उनका नाम भी बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। बता दें कि निकाय के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की बुधवार को हुई बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है।

वहीं इस फैसले से नाराज वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एसक्यूआर इलियास ने कहा कि ”उनके पास ऐतिहासिक शख्सियतों या मुगल बादशाहों के नामों की एक लंबी सूची है जिसे वे हटाना चाहते हैं।” इतिहासकारों का एक वर्ग भी इस फैसले से नाखुश है। इतिहासकार नारायणी गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि ”ब्रिटिश शासकों ने नई दिल्ली में नई राजधानी के निर्माण के दौरान औरंगजेब रोड जैसे कई नाम दिए थे। पर्सिवल स्पीयर ने तब सेंट स्टीफंस कॉलेज में इतिहास पढ़ाया था। उन्होंने ऐसा नाम दिया है। इसलिए नामकरण का भी एक इतिहास है। कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि सिर्फ नाम देने वाले पोस्ट के बजाय छोटे बच्चों के लिए एक विज्ञान संग्रहालय हो सकता था।”