राज्य की जनता भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार से त्रस्त हो गई है – रघुवर दास

167

रांची : बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय घेराव करने से पहले प्रभात तारा मैदान पहुंच गए हैं.. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख कार्यकर्ता पहुंचेंगे वहीं प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन भी अलर्ट है..मंगलवार की सुबह ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.. प्रभात तारा मैदान में पूर्व मंत्री रघुवर दास भी पहुंच चुके हैं..उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर फेल साबित हो गई है.. आज राज्य की जनता भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार से त्रस्त हो गई है.. इसलिए इस सरकार को हटाने के लिए सड़कों पर है..उन्होंने कहा राज्य सरकार चाहे धारा 144 लगाई या 148 हम डरने वाले नहीं है.. संघर्ष के बल पर भाजपा ने अपनी पहचान बनाई है और यह आंदोलन होकर रहेगा..वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह सरकार आम जन भावनाओं के विरोध में काम कर रही है.. यही वजह है कि आज राज्य भर के लोग सरकार से उठ चुकी है.. वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू,  रणधीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद बीडी राम प्रभात तारा मैदान में मौजूद हैं..पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मांदर बजाकर कार्याकर्ताओं की हौसला अफजाई की है..बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आज प्रोजेक्ट भवन (झारखंड मंत्रालय) का घेराव का करने वाली है..भाजपा इसको लेकर पूरी तरह से तैयार है..घेराव कार्यक्रम को लेकर राज्य पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है.. सुरक्षा के मद्देनजर 1500 फोर्स की तैनाती की गई है..कई इलाकों में 144 धारा लागू की गई है..पूरे घेराव कार्यक्रम की  ड्रोन से निगरानी की जाएगी..उपद्रव करने वालों को गिरफ्तार किया जा सकता है..