आयोग के कंट्रोल रूम में बजते रहे फोन, किसी ने उठाया नहीं

60

 

कोलकाता: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को कई बार फटकार लगायी है। उसके बाद भी शनिवार को वोटिंग की सुबह से ही अशांति की खबरें सुर्खियों में रहीं, लेकिन कमिश्नर आयोग में नहीं दिखे। कंट्रोल रूम में एक के बाद एक कॉल आ रही थीं। मतदान शुरू होने के करीब 3 घंटे बाद राजीव सिन्हा आयोग पहुंचे। आरोप है कि 10 अधिकारी रात से ही आयोग के कंट्रोल रूम में थे लेकिन कोई फोन नहीं उठाया। रात से एक के बाद एक आने वाले फोन कॉल्स को संभालने में उन्हें व्यावहारिक रूप से संघर्ष करना पड़ा। कई लोगों ने फोन कर पूछा कि केंद्रीय बल कहां है? इस दौरान आम मतदाता सवाल पूछ रहे थे। राजनीतिक कार्यकर्ताओं के पास भी फोन आ रहे हैं।  उन्होंने कई लोगों से कहा थाने जाओ, पुलिस को खबर करो।