तीन माह से कार्यपालक अभियंता का पद रिक्त, विकास कार्य ठप
जगन्नाथपुर विधायक ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
चाईबासा : जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, (एनआरईपी. विशेष प्रमंडल) पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव झारखंड सरकार, रांची को कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा के रिक्त पद पर पदस्थापन करने अथवा प्रभारी कार्यपालक अभियंता को सम्पूर्ण वित्तीय अधिकार देने के सम्बंध में एक पत्र लिखा है।वहीं उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को पत्र देकर मांग की है। पत्र के माध्यम से विधायक सोनाराम सिंकु का कहना है पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत ग्रामीण कार्य प्रमंडल चाईबासा में विगत तीन महीना होने को है, लेकिन कार्यहित, जनहित में अब तक विभाग से किसी भी कार्यपालक अभियंता का पदस्थापन नहीं किया गया है। विदित हो कि जिला के द्वारा जो व्यवस्था किया गया है. उससे कार्य हित में प्रमंडल के कार्यों का निपटारा नहीं हो रहा है। जैसे, सीएस, टीएस. एकरारनामा और कार्य के विरुद्ध संवेदकों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष में मात्र बीस दिन रह गया है। जिला से भी डीएमएफटी की योजना दी गई है, जिसका निविदा आमंत्रित किया गया है, संवेदकों के द्वारा भाग भी लिया गया है।परंतु संवेदको को कार्य आवंटित नहीं हुआ है। राज्य संपोषित योजना का कार्य में भुगतान नहीं होने से बाजार के अर्थ व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता दिख रहा है। अतः पदस्थापन की प्रत्याशा में डीसी के द्वारा नियुक्त प्रभारी कार्यपालक अभियंता को सम्पूर्ण वित्तीय शक्ति, अधिकार प्रदान करने की करवाई सुनिश्चित करने की मांग कि है ताकि क्षेत्र में बंद पड़े विकास कार्य पूर्ण हो सके।
यह भी जाने,सरकार की व्यवस्था पर
मजे कि बात यह है चाईबासा ग्रामीण कार्य प्रमंडल विभाग में आठ करोड़ रूपया जमा है और इस राशी को खर्च करने का वित्तिय अधिकार नहीं दिया गया है प्रभारी कार्यपालक को,जबकी पड़ोसी जिला यानी सरायकेला में फण्ड नहीं है ग्रामीण कार्य विभाग प्रडल को लेकिन वहां वित्तिय प्रभार वाली कार्यपालक अभियंता है।
यह भी पढ़ें — एसोसिएशन और खेल विभाग के बीच समन्वय स्थापित कराने का विधायक ने दिया भरोसा