आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, 350 रुपये किलो हुई मिर्ची

79

बाजार में सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं। हरे सब्जियों के शौकिन लोगों के थाली धीरे-धीरे सूनी होती जा रही है। सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं। मानसून सीजन में सब्जियों के दाम आसमान छू जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम जिस तेजी से बढ़े हैं वह लगभग असहनीय है। उदाहरण के तौर पर कोलकाता और उपनगरीय बाजारों में सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं – एक किलो मिर्च की कीमत 300-350 रुपये, बीन्स 250-300 रुपये, शिमला मिर्च 200-250 रुपये हो गई है। वहीं थाली का बैंगन भी 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर भी लाल आखें दिखाते हुए 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। इसके अलावा सुबह की चाय भी फिकी हो जायेगी, कारण अदरक के दाम 400-450 प्रति किलो है।

इसी बीच बेतहाशा मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए एक टास्क फोर्स भी शुरू की गई है। इस बार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस खुद सब्जी मंडियों का रूख कर रहे हैं और कीमतों को जांच पड़ताल कर रहे हैं। इतना ही नहीं राज्यपाल ने सब्जियों को हाथों में लेकर गुणवत्ता की समीक्षा की और विक्रेताओं से बातचीत की।

बता दें कि बाजार में सब्जियों की कीमत इतनी बढ़ गई है कि देश की जनता बेहाल है। कोलकाता से शुरू करें तो हर जगह स्थिति एक जैसी ही है। और ऐसे में हालात से निपटने के लिए टास्क फोर्स भी असर पर उतर गई है। सप्ताह के पहले दिन टास्क फोर्स ने सुबह सात बजे साल्ट लेक क्षेत्र के विभिन्न बाजार क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं सब्जियों की कीमत से आम जनता की आखें नम हो रही हैं। वह इस उम्मीद में हैं कि आखिर कब सब्जियों के दाम सामान्य होंगे।