युवा पीढ़ी पर देश का दारोमदारः विधानसभा अध्यक्ष
बीआईटी मेसरा के लालपुर कैंपस में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन
रांची : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहुत ही जरूरी है। ताकि देश और राज्य की तरक्की में उनकी सहभागिता हो सके। यह स्वीकार करने में थोड़ी सी हिचक नहीं है कि देश में क्वालिटी एजुकेशन का घोर अभाव है। इसे आगे ले जाने में युवा पीढ़ियों पर ज्यादा दारोमदार है।
श्री महतो रविवार को बीआईटी मेसरा के लालपुर कैंपस में आयोजित डिग्री वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन विद्या अर्जित करने के बाद हर विद्यार्थियों की इच्छा रहती है कि जो विद्या ग्रहण किया है उसका लाभ उसे मिले।
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे प्राध्यापकों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि ये आपके लिये भी गर्व की बात है। जो आपने शिक्षा दिया उसको लेकर ये विद्यार्थी प्रैक्टिकल लाइफ में खुद को स्थापित करेंगे।
बीआईटी मेसरा के लालपुर एक्सटेंशन में कुल 583 डिग्रियां बाटीं गयीं। श्री महतो ने विद्यार्थियों को डिग्रियां बाटीं। मौके पर संस्थान की निदेशक डॉ श्रावणी मुखोपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
भविष्य में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू करने की योजनाः वीसी
बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने डिग्री ले रहे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्होंने आज शिक्षा ग्रहण कर देश-दुनिया में बीआईटी मेसरा का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी संस्थान के लिये डिग्री सेरोमनी एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।
डॉ मन्ना ने कहा कि संस्थान का फोकस केवल पढ़ाई पर ही नहीं बल्कि रिसर्च पर भी है। रिसर्च का दायरा को बढ़ाने की बात भी उन्होंने की। कहा कि बीआईटी मेसरा राज्य के विकास में एक सेतु का काम करे इसके लिये पूरी तरह से तैयार है।
डॉ मन्ना ने कहा कि इंडस्ट्रीज प्रोफेशनल्स के लिये एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू करने की योजना है। इस दिशा में कार्रवाई चल रही है।
समारोह में बीआईटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन कैंपस की निदेशक डॉ श्रावणी मुखोपाध्याय ने उपलब्धियां गिनायीं। पिछले एक वर्ष में किये गये रिसर्च व वर्कशॉप के बारे जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप के अलावा शोधार्थियों को नये शोध पत्रों से अवगत कराया गया। साथ ही देश व विदेशों के जाने-माने उद्योपतियों का लेक्चर भी हुआ।
मौके पर डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ पीके बनर्जी, डॉ एके सिंह, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ अभयरंजन श्रीवास्तव, डॉ शिवा मित्रा, डॉ एनपी तिवारी, डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ अविनाश सिन्हा, डॉ विजय लक्ष्मी, मीडिया प्रभारी राणा प्रताप व डॉ अनीस हैदर समेत कई प्रोफेसर और अभिभावक मौजूद थे।