थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ किया पैदल मार्च

कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक

197

राँची : क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनी रहे इस उद्देश्य से डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने शान्ति समिति के सदस्यों एवं समाज के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर फल मार्केट, सब्ज़ी मार्किट, इलेक्ट्रॉनिक मार्किट आदि क्षेत में रविवार को पैदल मार्च किया। इस दरम्यान थाना प्रभारी मोदक ने व्यवसायियों, दुकानदारों एवं आमजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना साथ ही हमेशा उनका सहयोग करने का विश्वाश दिलाया। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि- किसी भी व्यापारी व दुकानदारों को कोई परेशानी न हो ऐसी हमारी हमेशा प्रयास रहेगी। पुलिस आपका मित्र है बस आप कानून के दायरे में रहकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि- क्षेत्र में घटित हर छोटी बड़ी घटनाओ की सूचना आप ससमय पुलिस को दे ताकि समय पर उसका निदान किया जा सके ओर क्षेत्र में शान्ति बनी रही। थाना प्रभारी मोदक ने कहा कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक किस्म के लोगो के कारण व्यापारीवर्ग व आमजनों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। ऐसे लोगो पर हमारी नज़र रहेगी साथ ही ऐसे लोगो को हमारी हिदायत है कि आप कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी।

 

ये भी पढ़ें : आसनतलिया को पराजित कर डीएवी चाईबासा सेमीफाईनल में

 

वही इस मौके पर जितेंद्र गुप्ता ने कहा थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के द्वारा बहुत ही अच्छी पहल है ताकि लोगों की समस्या से अवगत हो सके आम जनों को जो शिकायत है निदान किया जाए और क्षेत्र में शांति बनी रहे इस तरह कार्यक्रम काफी सराहनीय है लोगों को काफी लाभ मिलेगा आगे भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रहे है यही मैं थाना प्रभारी महोदय अनुरोध करता हूं , वही राजेन्द्र सिंह ने कहा कि- लोग समस्याए लेकर पुलिस के पास आती थी पुलिस भी अब पास लोगो के पास जाकर लोगो की समस्याएं सुन रही है यह एक अच्छी पहल है। वही हाजी फिरोज ने कहा कि- पुलिस की कार्यशैली सराहनीय है। इस मौके पर समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता, हाजी फिरोज, राजेन्द्र सिंह मो0 नेसार, इम्तियाज आदि शामिल थे।