थाना प्रभारी ने होटल के मालिकों के साथ की बैठक

डेलीमार्केर के नये पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थाना क्षेत्र में संचालित सभी होटल संचालकों से एक आवश्यक बैठक किये तथा कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए।

397

रांची : पर्व त्योहार आते ही पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतना शुरू कर देती है। इसी के तहत शुक्रवार को डेलीमार्केर के नये पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थाना क्षेत्र में संचालित सभी होटल संचालकों से एक आवश्यक बैठक किये तथा कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने होटल संचालकों को अपने नियम के दायरे में होटल संचालन का निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि होटल में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि होटल में ठहरने वाले लोगों का पहचान के तौर पर पहचान पत्रो की छाया प्रति के साथ सम्बंधित व्यक्ति का ब्यौरा अवश्य रखी जाय तथा ठहराने वाले कि पूरी विवरणी थाना में भी दिया जाय। बिना पहचान के किसी भी व्यक्ति को ठहरने न दे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को होटल में कमरा न दे। अगर होटल में ठहरने वाला कोई व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगता हो या किसी प्रकार का कोई दिक्कत महसूस होती है तो ततकाल पुलिस को सूचित करे। श्री मोदक ने कहा कि धनबाद सहित कई जिलों के होटलों में आग लगने की घटना हो चुकी है इसलिये आग से निपटने के लिए भी समुचित व्यवस्था होटल में होनी चाहिए। मौके पर होटल संचालकों में मुख्य रूप से अमित पांडेय, निर्मल कुमार भारद्वाज, नरेश, सोहैल, मनोज साहू, राहुल गुप्ता, रंजीत प्रसाद सहित कई होटल संचालक बैठक में शामिल थे।

 

ये भी पढ़ें : थाना प्रभारी ने डैलीमार्केट के स्थानीय लोगो का किया स्वागत